नई दिल्ली – सालके आकडो के मुताबिक देश मे इस साल मई से लेकर अगस्त तक रोजगार के क्षेत्र मे बढोतरीहुई है। 40.9 करोडलोगो को रोजगार मिला है,इसका मतलब है कि इस समय अवधि मे पिछले साल के मुकाबलेज्यादा लोगो को काम मिला है। तुलना के आधार पर पिछले साल रोजगार के क्षेत्र मे लोगोको नौकरिया 40.4करो़ड लोगो को ही नौकरीपेशा वर्ग मे शामिल हुए थे। यह आकडेकेंन्द्रीय वित्तीय निगरानी द्वारा जारी किया गया है।
सर्व के अनुसार,मई-अगस्त 2018और मई –अगस्त 2019 के बीचविनिर्माण क्षेत्र मे रोजगार मे 0.9 मिलियन की गिरावट हुई है। एक वर्ष खए दौरान 7मिलियन से अधिक की वृद्धि देखी गई है।