पीए. ओझा,
महाराष्ट्र ( मुम्बई ) - भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने महाराष्ट्र में सरकार के गठन के बाद ट्वीट कर शिवसेना पर निशाना साधा है। गौरव भाटिया ने ट्वीट कर लिखा - 'महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद अमित शाह ने उद्धव ठाकरे से कहा "रिश्ते में हम तुम्हारे बाप लगते हैं नाम है अमित शाह"। बता दें कि महाराष्ट्र में आज राजभवन में देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ लेकर आज सुबह-सुबह सभी को चौंका दिया है। क्योंकि कल तक राज्य में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी मिलकर सरकार बनाने वाले थे।