पीए. ओझा,
रायपुर.24/11/19– प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा 27 नवंबर को हो सकती है। हाईकोर्ट में चुनाव को लेकर याचिका की सुनवाई 26 नवम्बर को होगी। जिसके बाद निकाय चुनाव की घोषणा की जा सकती है।
निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह प्रदेश के सभी संभागों में तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। शनिवार को उन्होंने रायपुर संभाग के अफसरों के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक किया। रविवार, सोमवार और मंगलवार को वे दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग की तैयारियों को जायजा लेंगे। उसके बाद संभव है कि बुधवार तक निकाय चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी जाएगी।
बता दें, कि दिसंबर तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जानी है। 27 नवंबर को राज्य में आचार संहिता भी लग सकती है।