अम्बरीश कुमार राय,
भिलाईनगर.25/11/19 - भिलाई के शहरी क्षेत्र में लगातार हो रही दुपहिया वाहनों की चोरी के मद्देनजर नगर पुलिस अधीक्षक छावनी एवं क्राइम डीएसपी दुर्ग प्रवीर चन्द्र तिवारी के निर्देश से थाना प्रभारी छावनी विनय सिंह बघेल द्वारा विशेष टीम बनाकर धर- पकड़ अभियान की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना मिलने पर आदर्श नगर कैम्प 1 निवासी नरेश पिता अप्पल स्वामी साकिन उम्र 32 वर्ष पता आदर्श नगर में दुर्गा किराना स्टोर्स के पास जिसे कैम्प 1 आदर्श नगर सुलभ शौचालय के पास पकड़ा गया जो चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के फिराक में घूम रहा था। वह चोरी की मोटरसाइकिल को आदर्श नगर सुलभ शौचालय के पास खड़ी करके ग्राहक की तलाश कर रहा था लेकिन मुखबिर से तुरंत सूचना मिलते हीं पुलिस ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया और थाने में लेजाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर नरेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि आदर्श नगर सुलभ के पास पकड़ी गई मोटरसाइकिल CG07 L5734 स्प्लेंडर सहित मोटरसाइकिल सीडी 100 एस. एस क्रमांक CG 07 ZN5421 और मोटरसाइकिल सिबिजेड क्रमांक CG04 CS5867 गाड़ियों को चोरी करके अपने पास रखा था। अपराध सिध्द होने के बाद आरोपी पर धारा 41(1+4) जा. फौ. व 379 लगाकर भा. द.वि. के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में निरीक्षक विनय सिंह बघेल, उप निरीक्षक जी. एल डड़सेना, स.उ. नि. अजय सिंह, परस राम सिन्हा, आरक्षक सत्येन्द्र मढ़रिया, आरक्षक रिंकु सोनी की सराहनीय भूमिका रही।