• Home
  • |
  • Videos
  • |
  • About Us
  • |
  • Contact Us
  • |
  • Login

कांग्रेस द्वारा निगम क्षेत्र में पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनावी राशी खर्च नहीं दी जाएगी

पीए.ओझा,

 दुर्ग.29/11/19 - दुर्ग निगम क्षेत्र में पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को कांग्रेस द्वारा चुनावी खर्च की राशि नहीं दि जाएगीी। इस संबंध में टिकट के लिए दावेदारी करने वालों को आवेदन देते समय हीं जानकारी दी जा रहीी है। दावेदारों से यह भी कहा जा रहा है कि जो स्वयं के खर्च से चुनाव लड़ने में सक्षम हैं वे हींं टिकट मांगें।

दुर्ग निगम के 60 वार्डों में पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के माध्यम से आवेदन लिया जा रहा है। दुर्ग शहर में कांग्रेस के पांच ब्लॉक है। ब्लॉक कमेटियां अपने क्षेत्र में शामिल वार्ड के दावेदारों का ही आवेदन ले रही हैं। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के मुताबिक पार्टी द्वारा दावेदारी के लिए आवेदन करने वालों से नामांकन के दौरान भरी जाने वाली जानकारियों से संबंधित दस्तावेज लेने कहा गया है। साथ ही दावेदारों से वार्ड में उनकी में सक्रियता और पकड़ तथा पार्टी के आयोजनों में कितनी भागीदारी रही इस संबंध में मौखिक जानकारी ली जा रही है। दावेदारों को यह भी बताया जा रहा है कि टिकट मिलने की सूरत में चुनावी खर्च के लिए पार्टी फंड पर आश्रित न रहें। पार्टी द्वारा किसी भी प्रत्याशी को चुनावी फंड नहीं दिया जाएगा। चुनाव लड़ने वालों को चुनावी में लगने वाले खर्च को स्वयं वहन करना पड़ेगा।

STORY:

Reader's Review

Pls Add Data.


Leave a Review