भिलाई.28/12/19.छत्तीसगढ़ के महान सितारे नत्थू दादा का निधन हो गया है. छत्तीसगढ़ी फ़िल्म तथा बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके बौने कलाकार नत्थू दादा अपनी 70 वर्ष की आयु में उन्होंने सूरज उगने से पहले ही आँखे बंद करली. अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम कर चुके नत्थू दादा ने अपने 20 वर्ष के फिल्मी करियर में 150 फिल्मों में काम किया है. उनके निधन की खबर सुनकर उनके चाहने वालो में काफी दुख का माहौल है.