पीए. ओझा,
रायपुर--आज नए वर्ष के आगमन में छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री का बयान आया है कि "नया साल में कोई खुशी मनाना चाहता है तो क्या दिक्कत है", हमें आज़ादी इसीलिए मिली है, सभी खुशी मनाऐं, अच्छे से जिएं। लेकिन आपको बता दें कि यही सरकार ने सत्ता में आने के पूर्व किया था पूर्णरूप से शराब बंदी का वादा लेकिन इसकी तसवीर अब जनता के सामने है।