रायपुर। 22 फरवरी को इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 23 फरवरी को सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस, रानी कमलापति (हबीबगंज) -सांतरागाछी एक्सप्रेस, 24 फरवरी को पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस व वलसाड-पुरी एक्सप्रेस, सांतरागाछी-रानी कमलापति (हबीबगंज) एक्सप्रेस नहीं चलेगी। जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत खरसिया-राबर्टसन सेक्शन में चौथी लाइन कनेक्शन का काम चल रहा है, जिसके कारण यह फैसला लिया गया है।
इसी तरह 25 फरवरी को बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस, 27 फरवरी को पुरी-वलसाड एक्सप्रेस, पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस का परिचालन नहीं होगा। 19 व 26 फरवरी को सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस तथा 21 व 28 फरवरी को पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस नहीं चलेगी। चौथी लाइन कनेक्टिविटी में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 18 से 22 फरवरी तक एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 23 से 26 फरवरी तक चलेगा। 24 एवं 26 फरवरी को हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस तथा 21, 22, 23 व 25 फरवरी को हावड़ा-सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से रवाना होगी। 26 फरवरी तक राजेंद्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस डेढ़ घंटे तथा 22 एवं 26 फरवरी को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस डेढ़ घंटे देरी से रवाना की जाएगी।
वहीं, 22, 25 व 26 फरवरी को विशाखापट्टनम से चलने वाली विशाखापट्टनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संबलपुर-टिटलागढ़-लखौली- रायपुर -बिलासपुर के रास्ते चलेगी। इसी तरह 23, 26 व 27 फरवरी को अमृतसर से चलने वाली अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-लखोली- टिटिलागढ़ संबलपुर के रास्ते से जाएगी। ट्रेनों को रद्द करने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। जिन्होंने काउंटर टिकट लिया है, वे रेलवे स्टेशन पहुंचकर टिकट कैंसिल करवा रहे हैं।
(TNS)