STORY:
गौरेला - पेंड्रा - मरवाही। CG NEWS : होली के दिन एनीकट में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। हादसे के बाद आस-पास के लोगों ने दोनों की लाश को निकाला. बच्चे अपने दोस्तों के साथ होली खेलने के बाद एनीकट में नहाने के लिए गए थे. मामला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के गौरेला थाना क्षेत्र का है. नहाने के दौरान गहराई में चले गए. घटना के बाद पुलिस और दोनों के परिजनों को सूचना दी गई. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में जांच जारी है. दोनों बच्चे जंगल के अंदर बने एनीकट में नहाने के लिए गए थे. दोनों गहराई वाली जगह पर चले गए. दूसरे बच्चों ने आस-पास के लोगों को तुरंत इसकी सूचना दी. जिसके बाद गांव के लोग अंदर कूदे और दोनों को बाहर निकाला। मगर तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। मिली जानकारी के अनुसार लालपुर गांव के बच्चे दोपहर को तोकपुर हर्राटोला में टीपान नदी पर बने एनीकट में नहाने के लिए गए थे। सभी बच्चे नहा रहे थे. कुछ बच्चे बाहर मस्ती कर रहे थे. इसी दौरान निखिल राठौर(13) और राहुल प्रजापति(14) भी नहाने के लिए एनीकट में कूद गए. कुछ देर तक दोनों किनारे की ओर ही नहा रहे थे. मगर अचानक से दोनों थोड़ा आगे बढ़ गए. वहां पर गहराई थी. इस वजह से दोनों को कुछ पता भी नहीं चला और डूबने लगे. इसके बाद दोनों चिल्लाए भी. आस-पास के बच्चे जब तक उन तक पहुंचे. वे डूब चुके थे.