भिलाई स्टील प्लांट के परिसर में तेंदुआ के घूमने वाले वीडियो की पुष्टि हो गई है। वन विभाग ने इसकी पुष्टि की है कि वीडियो सही है। DFO दुर्ग का कहना तेंदुआ दल्लीराजहरा के जंगल से निकलकर गुड्स ट्रेन में बैठकर भिलाई पहुंचा है।
दुर्ग DFO चंद्रशेखर सिंह परदेशी ने बताया कि पिछले दो दिनों से भिलाई में तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हो चुकी है। प्लांट के अलग-अलग हिस्सों में उसके पंजों के निशान मिले हैं। वह अभी भी बीएसपी क्षेत्र में ही घूम रहा है। इस दौरान उसने एक गाय का भी शिकार किया है। वन विभाग, CISF बल और मैत्री बाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही है।
DFO परदेसी ने बताया कि तेंदुए के दल्ली राजहरा के जंगलों से भटककर भिलाई स्टील प्लांट तक आने की आशंका है। माना जा रहा है कि वह पुरैना गेट से प्लांट में दाखिल हुआ है, क्योंकि इस रास्ते से मालगाड़ियों की आवाजाही होती है। जंगली जानवर अक्सर रेलवे पटरियों पर घूमते हुए दिखाई देते हैं