नई दिल्ली 01.10.2019, लखनऊ से दिल्ली के बीच शुरू होने वाली तेज एक्सप्रेस को लेकर IRCTC ने बड़ा फैसला लिया है। रेल यात्रियों को आकर्षित करने के लिए बीमा के साथ साथ ट्रेन देर होने पर मुआवजा देने का प्रावधान किया गया। यदि 1 घंटे की देरी होती है तो यात्री को 100 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं 2 घंटे से ज्यादा की देरी होती है तो प्रत्येक यात्री को 250 रुपये दिए जाएंगे।