भिलाई 26/10/2019 - भिलाई इस्पात संयंत्र के बीबीएम डिपार्टमेंट में फिटर का काम करने वाले ठेका श्रमिक दुजेंद्र कुमार की फंदे में झूलती हुई लाश मिली है । इसकी सूचना जब डिपार्टमेंट के लोगों को लगी तब सयंत्र के अंदर कर्मचारीयो में सनसनी फैल गई। बावन वर्षीय दुजेन्द्र कुमार अपने डीपार्टमेंट में नाइट शिप्ट पर था। जैसे ही फंदे पर झूलती हुई लाश मिली मौके पर सहकर्मी और इंटक के पदाधिकारी भी पहुंचे । सहकर्मियों के अनुसार दुजेन्द्र आर्थिक तंगी और कर्ज से परेशान था। लेकिन फिलहाल भठ्ठी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं इंटक यूनियन ने परिवार वालों को आर्थिक सहायता देने की मांग प्रबन्धन से की है।