महाराष्ट्र 26/10/2019 - महाराष्ट्र में चक्रवाती तूफान को लेकर खतरा बढ़ गया है ।बाढ़ जैसी शंका जताई जा रही है । मौसम विभाग के द्वारा अगले 12 घंटों में तटीय जिलों रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग में बहुत अधिक बारिश होने की चेतावनी जारी की है। महाराष्ट्र के समुद्री इलाको में रेड हाई अलर्ट जारी। तेज हवाओं की रफ्तार शनिवार को बढ़कर 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इस तूफान का महाराष्ट्र के रत्नागिरि, सिंधुदुर्ग, रायगढ़ सहित गोवा और उत्तर कर्नाटक के तटीय इलाकों पर असर देखा जा सकता है।गोवा में तीन दिन से भारी बारिश
गोवा में तीन दिन लगातार भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने कहा है कि इस मौसम से फिलहाल राहत पाने की संभावना नहीं है। पर्यटकों को सलाह दी गई है कि वे अपने आवासो में रहें और मछुआरों से कहा गया है कि वे समुद्र में न जाएं।