• Home
  • |
  • Videos
  • |
  • About Us
  • |
  • Contact Us
  • |
  • Login

84 सिख दंगा: कोर्ट का निर्देश, कल सज्जन कुमार को एम्स ले जाएं और एक हफ्ते में रिपोर्ट दें

सुप्रीम कोर्ट ने 1984 सिख दंगे के एक मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व कांग्रेसी नेता सज्जन कुमार को चिकित्सकीय जांच के लिए गुरुवार को एम्स ले जाने का निर्देश दिया है। सज्जन कुमार ने खराब स्वास्थ्य के आधार पर जमानत की गुहार की है।चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ के समक्ष सज्जन कुमार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने कहा कि उनकी तबियत दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है। उनका वजन 67 किलोग्राम से 53 किलोग्राम हो गया है।

  इस पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने गत दिसंबर को एम्स के आठ डॉक्टरों की टीम ने सज्जन कुमार का चेकअप किया था। डॉक्टरों की टीम का कहना था कि उनके शरीर के सभी अंग सही तरके से काम कर रहे हैं। हालांकि ब्लेड प्रेशर की समस्या है जो असामान्य स्थिति नहीं है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने विकास सिंह से सज्जन कुमार की आयु पूछी।


विकास सिंह ने बताया कि सज्जन कुमार की उम्र 75 वर्ष है।  जिसके बाद पीठ ने सज्जन कुमार को गुरुवार को एम्स में चेकअप के लिए ले जाने के लिए कहा है। डॉक्टरों की टीम सज्जन कुमार की जांच करेगी। पीठ ने डॉक्टर की रिपोर्ट को एक हफ्ते में दाखिल करने के लिए कहा है।

STORY:

Reader's Review

Pls Add Data.


Leave a Review