अम्बरीश कुमार राय,
भिलाईनगर.28/11/19 - पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को मोबाइल फोन पर धमकी देने वाले भिलाई सेक्टर 10 निवासी आरोपित जसपाल सिंह रंधावा उर्फ गोल्डी के खिलाफ भिलाई की भट्ठी पुलिस ने एक दूसरे मामले में प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्रवाई की है। आरोपित को भिलाई में एक युवक से विवाद मामले में गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां आरोपित को जमानत मिल गई। जमानत मिलते ही रायपुर की तेलीबांधा पुलिस आरोपित को अपने साथ लेकर चली गई। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को मोबाइल फोन पर धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्रवाई की है।
अपराधी का रायपुर के तेलीबांधा थाने में भी दर्ज है मामला
रायपुर के तेलीबांधा थाने में इस मामले में भी अपराध दर्ज है। बुधवार को भिलाई की भट्ठी पुलिस ने सेक्टर-4 भिलाई निवासी प्रवीण विश्वास के साथ मारपीट करना बताते हुए जसपास सिंह रंधावा के खिलाफ कार्रवाई कर एसडीएम अरुण वर्मा की अदालत में पेश किया गया। आरोपित के अधिवक्ता रविशंकर सिंह ने बताया कि भट्टी पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कई प्रकरण दर्ज होना बताते हुए उसके जमानत आवेदन पर आपत्ति लगाई। लेकिन सुनवाई के बाद एसडीएम न्यायालय ने आरोपित को दस हजार रुपये की जमानत दे दी। अधिवक्ता रविशंकर सिंह ने बताया कि एसडीएम न्यायालय से जमानत मिलते ही तेलीबांधा रायपुर की पुलिस आरोपित को अपने साथ लेकर चले गई।