पीए. ओझा,
भिलाईनगर.7/12/19 - बीते दिनों मुम्बई की एक डांसर को भिलाई लाकर इवेंट ऑर्गनाइजर राज ने अपने चार दोस्तो के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था । इस घटना की शिकायत पीड़िता ने सुपेला थाने में दर्ज कराई थी, पुलिस ने मामले की जांच कर दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया। दरअसल इवेंट ऑर्गनाइजर राज ने पीड़िता को आयोजन में डांस करने के लिए मुंबई से बुलाया था, और सुपेला के लैंडमार्क होटल में ठहराया था। उसे रायपुर के एक कार्यक्रम में ले जाने के बहाने कुम्हारी के खार में ले जाकर अपने अन्य साथियों कमलेश, कबीर और सोनू के साथ मिलकर बारी-बारी से बलात्कार किया। पीड़िता ने आरोप लगाया है, कि सभी आरोपितों ने उससे दुष्कर्म करने के बाद 50 हजार रुपये और मोबाइल भी लूट लिया। इसके बाद आरोपितों ने हीं उसे एक हजार रुपये देकर टैक्सी से रायपुर भेजा और वहां से मुंबई चले जाने की धमकी दी। पीड़िता रायपुर से वापस सुपेला लौटी और थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, लूट और आपराधिक षडयंत्र की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर दो आरोपितों राज और कमलेश को हिरासत में ले लिया और अब क्राइम ऑफ सीन रिक्रिएट करने कुम्हारी के घटना स्थल पर ले गई। जिसके बाद आरोपियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दि।