बिलासपुर—- भारत के राष्ट्रपति का दिल छत्तीसगढ़ भवन स्टाफ ने जीत लिया है। खुद राष्ट्रपति को विजिटर बुक में लिखा कि छत्तीसगढ़ भवन में ठहरने का अनुभव सुखद रहा। अपने संक्षिप्त टीप में राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ सरकार के सेवाभाव की भी जमकर तारीफ की है। जानकारी हो कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द केन्द्रीय विश्वविद्यालय दीक्षान्त समारोह में शिरकत करने बिलासपुर पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच एक फरवरी रविवार की दोपहर सेना का हेलीकाफ्टर राष्ट्रपति को लेकर बिलासपुर पहुंचा। पंडित सुन्दरलाल शर्मा विश्वविद्यालय लैण्ड करने के बाद राष्ट्रपति सीधे छत्तीसगढ़ भवन पहुंचे। पहले राष्ट्रपति ने गणमान्य राजनेताओं के अलावा अपने मित्र पूर्व सांसद गोविन्द मिरी से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होने हायटी पर हाईकोर्ट के न्यायाधीशों से भी बातचीत की। इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य की राज्यपाल भी राष्ट्रपति का स्वागत किया।