अम्बरीश कुमार राय,
भिलाईनगर -- नए साल का जश्न मनाने भिलाई के मैत्रीबाग जू में आने वाले पर्यटकों के लिये नव वर्ष के प्रथम दिन को यादगार बनाने के लिये मैत्रीबाग जू प्रबन्धन जी जान से जुट गया है । जू में आने वाले पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए साफ -सफाई शुरू कर दी गई है । वन विहार की सफाई के साथ साथ जू में भी व्यवस्था बेहतर की जा रही है । मैत्रीबाग जू प्रभारी एन. के. जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए इस बार लगभग 15 अतिरिक्त काउंटर बनाए जाएंगे । अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारियां तय कर ली गई है । नव वर्ष का जश्न मनाने आने वाले पर्यटको को मैत्रीबाग जू में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिये पुलिस के 50 जवान और नगर सेवाए विभाग द्वारा अतिरिक्त 15 गार्ड जू के अंदर चप्पे -चप्पे में तैनात रहेंगे । मैत्रीबाग जू में आने वाले पर्यटकों को नव वर्ष के जश्न में कोई परेशानी न हो इसके लिये प्रबंधन द्वारा चार सहायता केंद्र बनाये जा रहे हैं। साथ हीं घूमने आने वाले पर्यटकों के आने जाने के लिये अलग अलग गेट की व्यवस्था रहेगी ताकि पर्यटको को दिक्कत न हो । भिलाई के मैत्री बाग जू प्रबन्ध द्वारा नव वर्ष के अवसर पर जू में घूमने आने वाले पर्यटको के मनोरंजन के लिये स्थानिय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे ।