अम्बरीश कुमार राय,
भिलाईनगर.4/12/19 - भिलाई के कोहका हाउसिंग बोर्ड स्थित श्रेया पब्लिक स्कूल के संचालक विजयनंदा वानखेड़े का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मंगलवार को बालोद जिले रनचिरई थानांतर्गत ग्राम परसाही केनाल के पास खेत में मिला है। सोमवार को इसी स्कूल में कार्यरत अकाउंटेंट दुर्ग के आदित्य नगर निवासी आनंदराम वीके का शव दुर्ग जिले के अंडा थानांतर्गत ग्राम विनायकपुर में मिला था। एक ही स्कूल के दो लोगों की लगातार हत्या से दुर्ग व बालोद जिले में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने चार संदेहियों को हिरासत में लिया है। इनमें दो नाबालिग हैं।
अकाउंटेंट का शव मिलने के बाद हिरासत में लिए गए आरोपितों ने पूछताछ में दोनों हत्याओं में अपना अपराध कबूल किया है। उनकी निशानदेही पर मंगलवार को पुलिस ने बालोद जिले के रनचिरई थाना अंतर्गत ग्राम परसाही के एक खेत से स्कूल संचालक विजयनंदा के शव को बरामद किया है।
इस दोहरे हत्याकांड की जांच दुर्ग और बालोद जिले की पुलिस कर रही है। बताया जा रहा है कि संचालक और अकाउंटेंट दोनों सोमवार को एक साथ निकले थे। उसी समय से दोनों लापता थे। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों की हत्या कर लाश अंडा और रनचिरई थाना क्षेत्र में लाकर फेंकी गई या उन्हें वहां बुलाकर हत्या की गई। बालोद एएसपी दौलतराम पोर्ते ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। इस संगीन अपराध में आज दो आरोपी पकड़े गए हैं। पास कराने के नाम पर आरोपितों ने हत्या करना स्वीकार किया है। तीन बजे एसएसपी अजय यादव इस पूरे मामले का खुलासा करेंगे।