दुर्ग-- गुरुवार को पुलगांव पुलिस ने पुलगांव थाना क्षेत्र से हजारों सिरफ के बोतलों को जप्त किया है। जो 12 पेटियों में भरा हुआ था। इस कार्यवाई के बारे में सिटी एसपी रोहित झा ने बताया कि दुर्ग एसएसपी अजय यादव के निर्देश के बाद दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला के अगुवाई में पुलगांव पुलिस द्वारा ये कार्यवाई की गई है। दुर्ग छेत्र के कुछ बड़े संभ्रांत परिवारों के लोगों ने नशे के गिरफ्त में आ चुके अपने घर के बच्चों को बचाने पुलिस से गुहार लगाई थी। अतः इस बड़ी कार्यवाई के बाद लोगों ने राहत की सांस लेते हुए पुलगांव पुलिस की टीम को बधाई दी है।