• Home
  • |
  • Videos
  • |
  • About Us
  • |
  • Contact Us
  • |
  • Login

नगरीय निकाय चुनाव में टिकट की घोषणा होते हीं बगावत शुरू, दुर्ग विधायक अरुण वोरा पर लगा टिकट नहीं देने का आरोप

पीए. ओझा,

दुर्ग.5/12/19 - नगरीय निकाय चुनाव में टिकट की घोषणा के साथ हीं अब कोंग्रेसियों ने बगावत शुरू कर दी है। प्रदेश के सबसे वीआईपी जिले और सीएम भूपेश बघेल के गृह जिले दुर्ग में ही बगावत नजर आ रही है। जहां दुर्ग में निकाय चुनाव में टिकट कटने से कार्यकर्ताओं और दावेदारों में नाराजगी और बगावत के सुर देखने को मिल रहा है। टिकट कटने से नाराज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव विल्सन डिसूजा ने पार्टी और पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। आपको बता दे कि पार्षद चुनाव में टिकट नही मिलने से विल्सन नाराज है। उन्होंने दुर्ग विधायक अरुण वोरा पर टिकट नहीं देने का आरोप लगाया है। आपको बता दे कि विल्सन पूर्व में भी दो बार के पार्षद रह चुके है विल्सन वार्ड आठ से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने वार्ड आठ से अब्दुल गनी को टिकट दिया है।

STORY:

Reader's Review

Pls Add Data.


Leave a Review