अम्बरीश कुमार राय,
भिलाईनगर - राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला की जीवनदीप समिति में नए सदस्यों का मनोनयन कर दिया है। सदस्यों में विशिष्ट कांगेसी नेता सहित निगम के दो वार्ड पार्षदों सहित पांच लोगों को शामिल किया गया है। क्षेत्र के विशिष्ट कांग्रेसी नेता वाई के सिंह, वार्ड क्रमांक एक कि पार्षद नेहा साहू, वार्ड 22 के पार्षद जी. राजू, युवा कांग्रेसी शरद मिश्रा व रविन्द्र चंद्राकर को जीवनदीप समिति के सदस्यों में शामिल किया गया है। इस संबंध में जिले के प्रभारी मंत्री ने सदस्यों की चयन संबंधी सूची जारी कर दी है। नगर निगम भिलाई क्षेत्र में संचालित लाल बहादुर शास्त्री शासकीय चिकित्सयालय के संचालन की जिम्मेदारी जन हितैषी शरद मिश्रा को सौंपी गई है।जो जीवनदीप समिती के पांच सदस्यों में से एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं।शरद मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ कांग्रेस समिति द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को वह परिपूर्ण तरीके से निर्वहन करेंगे। व अस्पताल के विकास में अपनी जनभागीदारी को सही ढंग से निभाएंगे।