• Home
  • |
  • Videos
  • |
  • About Us
  • |
  • Contact Us
  • |
  • Login

उप मुख्यमंत्री अरुण साव भिलाई में साहू समाज द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में हुए शामिल

भिलाई। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण

विवाह योग्य युवक-युवती के लिए परिचय सम्मेलन कराना साहू समाज का सराहनीय कार्य : उप मुख्यमंत्री अरुण साव

युवक-युवती परिचय सम्मेलन कराने से संसाधन और समय की होती है बचत : उप मुख्यमंत्री अरुण साव

 उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव रविवार को सुपेला भिलाई में साहू समाज द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए। समारोह में श्री साव ने कहा कि, समाज द्वारा विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए परिचय सम्मेलन कराना सराहनीय कार्य है। योग्य जीवन साथी की तलाश में एक माध्यम बनाना एक पुनीत कार्य है।


उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि, इस आयोजन के तहत समाज में अच्छा काम करने वालों का सम्मान किया गया। वहीं साहू समाज का परिचय सम्मेलन एक ऐसा मंच है, जहां समाज के विवाह योग्य युवक-युवती आते हैं और मंच में अपना परिचय देते हैं। सामाजिक पत्रिका में परिचय भी छपती है। ऐसा करने से समाज के लोगों को मदद मिलती है, शादी तय हो जाती है। इससे संसाधन और समय की बचत होती है।


बता दें कि, कार्यक्रम में श्री साव ने समाजिक परिचायिका पुस्तिका का विमोचन किया। समाज के पदाधिकारी ने बताया कि पिछले साल इस पत्रिका के माध्यम से 25 प्रतिशत युवकों का विवाह तय हुआ।


कार्यक्रम में साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू जी, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू जी, दीपक ताराचंद साहू जी, महामंत्री लखन साहू जी, खेदराम साहू जी,रमेश साहू जी, नंदलाल साहू जी,हरिद्वारिका साहू जी, एनके साहू जी, संतोष साहू जी, सतीश साहू जी,चंद्र प्रकाश साहू जी एवं सामाजिक जन उपस्थित रहे।

STORY:

Reader's Review

Pls Add Data.


Leave a Review