• Home
  • |
  • Videos
  • |
  • About Us
  • |
  • Contact Us
  • |
  • Login

सोने की चमक बढ़ी, 45800 तक पहुंची कीमत

रायपुर। सोने की चमक लगातार बढ़ते जा रही है। शुक्रवार को सोना हजार रुपये की तेजी के साथ नया कीर्तिमान रचते हुए 45 हजार पार हो गया और 46 हजार के करीब पहुंच गया। शुक्रवार देर शाम तक ही रायपुर सराफा बाजार में सोना प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) 45800 रुपये पहुंच गया। चौबीस घंटों में ही सोने की कीमतों में विशेषज्ञों के अनुसार इसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में रुपया लगातार गिरता जा रहा है और डॉलर मजबूत हो रहा है।

साथ ही वायदा बाजार में सोने की स्थिति और मजबूत होते जा रही है। इसका असर ही कीमतों में आ रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में और तेजी आ सकती है। 66 दिनों में जहां सोने की कीमतों में 5550 रुपये की तेजी आई है।

सालभर में सोना 12550 रुपये महंगा हो गया है। इसके साथ ही चांदी की कीमतों में भी पांच सौ रुपये की उछाल के साथ 48350 रुपये हो गई। इन दिनों सराफा बाजार में यह भी देखा जा रहा है कि सोना बाजार से गायब सा होने लगा है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट को देखते हुए कीमतों में बढ़ोतरी के ही संकेत है।

इस साल सोने में आई तेजी

एक जनवरी 40250 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड)

छह मार्च 45900 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड)

साल 2019 में छह मार्च को सोना 33350 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड)

कारोबारियों में घबराहट

सोने की कीमतों में आई इस तेजी के चलते इन सराफा कारोबारियों में भी घबराहट फैल गई है। कारोबारियों द्वारा भी इन दिनों स्टॉक मंगाने में काफी कमी कर दी गई है। सराफा संस्थानों में वैसे ही ग्राहकी बिल्कुल सुस्त हो गई है। इसके विपरीत बिकवाली में तेजी आ गई है। साथ ही गोल्ड निवेशक भी बाजार से बिल्कुल गायब हो गए है। बताया जा रहा है कि कीमत बढ़ने के कारण गोल्ड से करीब 25 फीसद निवेशक बाहर हो गए है।


STORY:

Reader's Review

Pls Add Data.


Leave a Review