रायपुर। केंद्रीय आयकर टीम की छापामार कार्रवाई तीन दिन से जारी है। इस हाईप्रोफाइल छापामारी के विरोध में छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। रायपुर के गांधी मैदान में पद्रेशभर के कांग्रेस नेता धरना दे रहे हैं। कुछ देर बाद पैदल मार्च निकालकर आयकर भवन जाने और आयकर अधिकारियों का घेराव करने की योजना है। इस बीच मीडिया से बातचीत में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि संवैधानिक दायरे का अतिक्रमण करके केंद्र सरकार शांत प्रदेश छत्तीसगढ़ में अशांति का वातावरण निर्मित कर रहे हैं। सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं। आर्म्स फोर्स की बड़ी संख्या में तैनाती के साथ आयकर छापा के नाम पर छत्तीसगढ़ में अशांति का वातावरण निर्मित किया जा रहा है।
इधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता गांधी मैदान में जुटे हैं। जहां से पैदल मार्च कर आयकर भवन पहुंचने और घेराव करने का कार्यक्रम है। इस बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच वार-पलटवार भी जमकर जारी है