पीए. ओझा,
दुर्ग-- राजनंदगांव, बालोद के बाद अब दुर्ग जिले में भी रॉयल बंगाल टायगर (बाघ) ने अपनी दस्तक दे दी है लेकिन यहां बाघ के द्वारा पहली बार शिकार किये जाने की पुष्टि हुई है जिससे वन विभाग का तमाम अमला पुलिस सहित जिला प्रशासन हरकत में आ गया है दुर्ग,बालोद और राजनंदगांव जिले के बॉर्डर के लगभग सभी गाव में अलर्ट जारी किया गया है।
दुर्ग के अंडा थाना छेत्र के ग्राम अछोटी में बाघ की दहशत
दुर्ग जिले के अंडा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अछोटी में गाँव से कुछ दूरी पर खेत के मेड़ के नीचे एक गाय का शव मिला पहले तो लोगो ने गाय का सामान्य मौत मानकर ध्यान नही दिया लेकिन जब पास से देखा गया तो लोगो की आंखे फटी की फटी रह गई..गाय के गले मे बाघ के दांतों और पंजो के खरोच से हुए जख्म से खून बहता दिख रहा था वही आसपास के खेत पर बाघ के पद चिन्ह के निशान भी साफ देखने से ग्रामीणों को पुख्ता हो गया कि यह किसी और का नही बल्कि बाघ द्वारा हमला है । ग्रामीणों से जानकारी सरपंच के पास पहुंची सरपंच ने वन विभाग और पुलिस को सुचाना दी वन विभाग को सूचना मिलते हीं कुछ ही घंटों में तमाम जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन का अमला गाव पहुच गई पंचायत भवन से महज आधा किलोमीटर दूर सुनसान खेत मे गाय के शव के करीब से वन विभाग ने बाघ के सबूत ढूंढने शुरू किए जिसमे पद चिन्ह के निशान, गाय के शव में दांतो के निशान तो वहीं एक टहनी में बाघ के बाल के टुकड़े भी मिले जिससे यह साफ हो गया था बाघ के हमले से हीं गाय की मौत हुई और वह कहीं आसपास होने की आशंका है। गाँव के ग्रामीणों को घटना स्थल से 200 मीटर दूर रहने की हिदायत दी है।तो वही ग्रामीणों को घर के अंदर रहने के सख्त निर्देश दिए गए है ताकि किसी के साथ कोई अप्रिय घटना न हो। वन विभाग ने आधिकारिक पुष्टि न करते हुए इस बात की सीधी जानकारी दी है कि गाय की मौत बाघ के हमले से ही हुई है क्योंकि गले में गहरा चोट के निशान मिले हैं वह बाघ के दांतों के हीं हैं। अधिकारियों ने ग्रामीणों से भी अपील की है कि किसी भी हालत में अगर बाघ के होने की कोई जानकारी मिली तत्काल पुलिस या वन विभाग को सुचाना देवे ताकि आम नागरिको को और बाघ को भी कोई नुकसान न पहुचे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह वही बाघ है जो सबसे पहले 28 दिसम्बर को राजनंदगांव जिले के मनगट्टा में देखा गया था जिसका वीडियो वायरल हुआ था उसके बाद इस बाघ के बालोद जिला के देवरी में होने के सबूत मिले थे अब यह दुर्ग जिला के ग्राम अछोटी में होने के आशंका जताई जा रही है, वन विभाग ने बाघ के खेत मे मिले पद चिन्ह के निशान पर प्रिंट निकालने पेस्ट डालकर छोड़ा गया है और सुबह बाघ की तलाश में साथ ही अन्य सबूत इकट्ठे करने में मदद मिलेगी ..वन विभाग की टीम आज बाघ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू आपरेशन चलाई जा सकती जिसके लिए एक्सपर्ट डॉक्टर के साथ ट्रेकु लाइजर की टीम को भी बुलाया गया है। फिलहाल इस घटना की जानकारी होने के बाद से ग्राम अछोटी में नदी किनारे बसे इट भट्टा के कर्मचारियों को भी सुरक्षरित स्थान तक लाया गया ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।