• Home
  • |
  • Videos
  • |
  • About Us
  • |
  • Contact Us
  • |
  • Login

गणतंत्र दिवस पर एनएसयूआई निकाली 76 फीट लंबा तिरंगा पैदल यात्रा

दुर्ग ज़िले में छिहत्तरवे गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को प्रात: साढे 10 बजे एनएसयूआई द्वारा 76 फीट लंबा तिरंगा के साथ तिरंगा पैदल यात्रा का

आयोजन किया गया है। 

 एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आकाश कन्नौजिया और दुर्ग लोकसभा प्रभारी सौरभ मिश्रा ने बताया कि  पिछले साल भिलाई नगर के युवा एवं हरदिल अजीज

विधायक देवेन्द्र यादव द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई थी, इससे प्रेरणा

लेकर हम लोग ये तिरंगा की पैदल यात्रा निकाल रहे है। कन्नौजिया ने

आगे बताया कि इस यात्रा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही

कांग्रेस, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल सहित एनएसयूआई के सदस्यों केअलावा सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल होकर तिरंगा का मान बढायेंगे।तिरंगा की पैदल यात्रा प्रात: साढे 10 बजे ग्लोब चौक से पुष्प वर्षा और देश भक्ति गानों के साथ निकाली जायेगी जो शहीद पार्क सेक्टर 5 में जाकर

खत्म होगी। इस बार देश 76 वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है, इस लिए हम लोग इस बार 76 फीट लंबा तिरंगा बनाया जा रहा है जिसको पकड़कर पैदल यात्रा

निकाली जायेगी। हर साल यह तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी और हर वर्ष उसकी लंबाई एक-एक फीट बढती जायेगी। तिरंगा यात्रा पहुंचने के पूर्व छात्रों द्वारा शहीद पार्क में उत्साह पूर्वक रंगोली बनाया जायेगा जो बेहद ही आकर्षण का केन्द्र होगा। पत्रवार्ता में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आकाश

कन्नौजिया, लोकसभा प्रभारी सौरभ मिश्रा, फराज अहमद, निखिल चौबे,

सुरेन्द्र बाघमारे, करण वैष्णव, आकाश कुर्रे, दीपक पॉल, आकाश दाहत सहित

बड़ी संख्या में एनएसयूआई के पदाधिकारी उपस्थित थे।


STORY:

Reader's Review

Pls Add Data.


Leave a Review