• Home
  • |
  • Videos
  • |
  • About Us
  • |
  • Contact Us
  • |
  • Login

कलेक्टर के डैस्क पर आई अवैध निर्माण की शिकायत

भिलाईनगर.28/11/19. 

वार्ड क्रमांक 37 आजाद वार्ड, गंजपारा में एक महिला द्वारा शासन और प्रशासन को गुमराह कर अवैध निर्माण को अंजाम दिया जा रहा था. मोहल्ले वालों ने इसकी शिकायत जिलाधीश से कर दी. जिलाधीश को सौपे हुए ज्ञापन में उन्होंने बताया कि उक्त महिला के स्वर शासन की आवाज़ और योजना के तहत स्वीकृति प्राप्त करने के बाद निर्धारित स्थल के बजाए अन्यंत्र आवास निर्माण कराया जा रहा है. उक्त महिला द्वारा गली-गली में करवाए जा रहे निर्माण से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है और भविष्य में यह विवाद का कारण बनने की पूरी गुंजाइश हैं. मोहल्ले वालों ने बताया है कि इस संबंध में वे पहले भी जिलाधीश व निगम आयुक्त को ज्ञापन सौपकर चुके है लेकिन फिर भी कोई करवाई नही हो पा रही हैं.

STORY:

Reader's Review

Pls Add Data.


Leave a Review