अम्बरीश कुमार राय,
दुर्ग - नगरीय निकाय चुनाव के दंगल में मेयर के मिस्टर भी अपनी सीट नहीं बचा पाये. वर्तमान महापौर चंद्रिका चंद्राकर के पति रत्नेश चंद्राकर को कांग्रेस की जयश्री जोशी ने हरा दिया है। वार्ड नंबर 60 से रत्नेश चंद्राकर चर्चित चेहरा थे. रत्नेश चंद्राकर के समर्थक जीत का दावा कर रहे थे। बता दें कि रत्नेश चंद्राकर महापौर की दौड़ में शामिल थे। लेकिन सभी पूर्वानुमान गलत साबित हुए। वहीं कांग्रेस समर्थकों को पूरा भरोसा था कि वार्ड 60 से उनके पार्टी की प्रत्याशी जीतेंगी।