पीए. ओझा,
भिलाईनगर-- उत्तरप्रदेश के आगरा में 28 दिसंबर को फ्री स्टाईल सेकेण्ड सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती मिट्टी दंगल प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के बिजेन्द्र पाल सिंह ने 86 किग्रा. वर्ग में कांस्य पदक जीतने का गौरव हासिल किया है। मंगलवार को विजेंद्र के भिलाई लौटने पर सैकड़ो की संख्या में लोगों ने पावर हाउस स्टेशन पर स्वागत किया। स्वागत के बाद विजेंद्र की स्टेशन से खुर्सीपार पर तक खुली जीप डीजे की अगुवाई में विजय यात्रा निकाली गई।
बढ़ाया छत्तीसगढ़ का मान
आगरा उत्तरप्रदेश में आयोजित इस स्पर्धा में भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मी पूर्व कुश्ती पहलवान खुशी सिंह के सुुपुत्र बिजेन्द्र पाल सिंह ने 86 कि.ग्रा वर्ग में यूपी के अजय तोमर को पराजित कर कांस्य पदक जीता। साथ ही 15 हजार रूपये नगद ईनाम भी जीता। बिजेन्द्र पाल सिंह की इस उपलब्धि पर सांसद विजय बघेल के साथ साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष पहलवान जगन्नाथ यादव, उपाध्यक्ष गामा पहलवान, महासचिव प्रशांत राय, ने शुभकामनाए दी है। पहलवान बिजेंद्र सिंह के भिलाई वापस लौटने पर भिलाई-दुर्ग के लोगों ने बिजेंद्र का भव्य स्वागत किया। बिजेंद्र ने कहा कि अगर कुश्ती खेल के लिये सरकार सहयोग करे तो प्रदेश से कई पहलवान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रौशन कर सकते हैं। विजेंद्र के स्वागत के लिए स्टेशन पर राकेश सिंह, मंगल सिंह, सदपाल यादव, राधेश्याम यादव, कोमल यादव, रामा यादव, कैलाश मौर्या,संदीप यादव, लालजी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।