पीए. ओझा,
रायपुर - दुर्ग जिले के पूर्व जामुल व क्राइम थाना प्रभारी विशाल सोम को नया रायपुर राखी थाना का नगर निरीक्षक बनाया गया है। रायपुर एसएसपी आरिफ शेख ने इस आशय की गुरुवार को सूचना जारी की। राखी रायपुर जिला का प्रमुख थाना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरुप नवा रायपुर का तेजी से विकास व अपराध मुक्त क्षेत्र करने की मंशा है। इसी मंशा के अनुरुप अनुभवी व तेज निरीक्षक( इंस्पेक्टर) की इस थाने में पदस्थापना की गई है। विशाल सोम दुर्ग जिले के पूर्व एसएसपी व वर्तमान रायपुर आईजी आनंद छाबड़ा के साथ दुर्ग मे कार्य कर चुके हैं। जेल ब्रेक मामले का आरोपी उपेंद्र सिंह उर्फ काबरा को पकड़ने में विशाल सोम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस केस में पूर्व दुर्ग क्राइम प्रभारी संजय सिंह, पूर्व कुम्हारी व वर्तमान सुपेला थाना प्रभारी बृजेश कुशवाहा, राजेश पांडेय ने टीम बनाकर कार्य किया था। जिसके कारण काबरा झारखण्ड से पकड़ा गया था। विशाल सोम ने जामुल थाना क्षेत्र के आम्रपाली ग्रुप में एक श्रमिक के करेंट से मौत के मामले में उसके जीएम को भी अपने अंदाज में गिरफ्तार किया था। उक्त जीएम पूर्व सीएम तक अपनी पहुंच का भी धौस दे रहा था।