राजनंदगांव, बुधवार देर शाम राजनंद गांव के अंशदीप नाम के इलेक्ट्रनिक शोरूम में भीषण आग लग गई।जिसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया ।बूढासागर के पास स्थित है यह इलेक्ट्रनिक शोरूम आग के स्पष्ट कारण नहीं बताया जा पाया है , अब तक ।भिलाई से ५ आग बुझाने की गाढियां बुलाई गई .५ घंटे लगे आग पर काबू पाने में .माना जा रहा है कि शार्ट सर्केट के कारण आग लगी थी ।