रायपुर.16/12/19. छत्तीसगढ़ पत्रकारिता जगत के सीनियरव वरिष्ठ पत्रकार पत्रकार रविकांत कौशिक का निधन होगया है, डॉक्टरों के मुताबिक उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. पिछले दो दिनों से उनकी तबियत खराब चल रही थी. आज शाम अचानक उनकी तबियत अचानक कुछ ज्यादा खराब हो गयी. जिस वक्त उनकी तबियत खराब हुई, उस वक़्त वो प्रखर समाचार के दफ्तर में ही मौजूद थे.अचानक सीने में दर्द की शिकायत बढ़ने के बाद मोवा के ही निरामय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी तबियत और बिगड़ गयी, जिसके बाद उन्हें तत्काल देवेंद्र नगर के नारायणा अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी.
उनकी बेटी स्वाति भी टीवी जर्नलिस्ट है वो अभी छत्तीसगढ़ के ही एक टीवी चैनल में काम कर रही है.
रविकांत कौशिक प्रदेश के सीनियर जर्नलिस्ट होने के कारण उनके निधन की खबर आग की तरह फैल गयी, जिसके बाद लोगों की अस्पताल में भीड़ बड़ गयी. इधर शोक सवेदना भी दिया जाने लगा.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी के वरिष्ठ पत्रकार रविकांत कौशिक के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संदेश में कहा है कि श्री कौशिक ने हमेशा पत्रकारिता के उंचे मानदण्डों को बनाए रखा. उनकी पहचान खबरों में निष्पक्षता और विश्वसनीयता को लेकर होती थी. उनका निधन प्रदेश के पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से मृतआत्मा की शांति और परिवारजनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.
भाजपा उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ड़ा. रमन सिंह ने मुखर एवं प्रखर पत्रकार रविकांत कौशिक के निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की यह उनकी निजी क्षति बताया है. उन्होंने कहा कि कौशिक उनके अभिन्न पारिवारिक मित्र थे. प्रदेश की पत्रकारिता में स्थापित और अपना विशिष्ट स्थान रखने वाले कौशिक जी का देहावसान हृदयविदारक है. डा. सिंह ने कहा कि पत्रकारिता में कौशिक जी का तेवर, उनकी निष्ठा और ईमानदारी नयी पीढ़ी के लिये प्रेरणा का काम करेगा. वास्तव में उनका जाना प्रदेश की पत्रकारिता के एक विशिष्ट शैली का ख़त्म हो जाना है. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता और राजनीति समेत समाज का एक बड़ा वर्ग इनके निधन से मर्माहत है. कौशिक जी अपनी एक अमिट छाप छोड़ कर गए हैं. उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि परिवारजनों को इस पीड़ा को सहन करने की ताक़त प्रदान करें. सम्पूर्ण भाजपा परिवार ने कौशिक जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है, नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने वरिष्ठ पत्रकार रविकांत कौशिक के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि पत्रकार रविकांत कौशिक समाज की पीड़ा को पत्रकारिता के माध्यम से हम सबके बीच में लाने का कार्य करते थे. वे लंबे समय से छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता में सक्रिय थे. उनके किए गए कार्यों को पत्रकारिता में आने वाली पीढ़ी एक संदर्भ के रूप में हमेशा साझा करेगी. धरमलाल कौशिक ने ईश्वर से मृत आत्मा की शांति की कामना की है. साथ ही उन्होंने शोकाकुल परिवार को इस पीड़ा को सहने की शक्ति देने की कामना की है.