• Home
  • |
  • Videos
  • |
  • About Us
  • |
  • Contact Us
  • |
  • Login

मुंबई की डांसर का भिलाई में रेप, सुपेला से रायपुर जाते समय कुम्हारी के पास सुनसान इलाके में लेजाकर दिया घटना को अंजाम

भिलाईनगर.6/12/19 - भिलाई के कुम्हारी में मुंबई की एक युवती से गैंगरेप की घटना हुई है। पीड़िता इवेंट में डांसर का काम करती है। भिलाई निवासी इवेंट ऑर्गनाइजर द्वारा उसे सप्ताह भर पहले मुंबई से भिलाई बुलवाया गया था। वह उसे रायपुर के एक इवेंट में ले जाने के बहाने कुम्हारी के खार में ले गया और वहां पर अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर उससे दुष्कर्म किया। बता दें कि पीड़िता सुपेला क्षेत्र के एक होटल में ठहरी थी, इसलिए वो वापस सुपेला आई और मामले की शिकायत सुपेला थाने में की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है।


पीड़िता पहले भी आ चुकी है भिलाई


सुपेला थाना प्रभारी गोपाल वैश्य ने बताया कि अंधेरी वेस्ट मुंबई निवासी 22 वर्षीय पीड़िता को सोनू नाम के इवेंट ऑर्गनाइजर ने 27 नवंबर को भिलाई बुलवाया था। पीड़िता इवेंट में डांस करती है। वह पहले भी भिलाई आ चुकी है, लिहाजा वो सोनू के बुलाने पर भिलाई आ गई। आरोपित ने उसे सुपेला के लैंडमार्क होटल में रखा था। बुधवार को सोनू ने उसे रायपुर के एक इवेंट में जाने के लिए बोला और शाम को कबीर नाम के युवक को उसे होटल से लाने के लिए भेजा।

शाम को कबीर उसे होटल से लेकर रायपुर के लिए निकला और कुम्हारी में आरोपित सोनू से मिला। वहां पर सोनू के साथ पहले से दो अन्य आरोपित राज और कमलेश भी पहले से मौजूद थे। सभी आरोपित, पीड़िता को कुम्हारी के खार में लेकर गए। वहां पर सभी आरोपितों ने पीड़िता से बारी-बारी से दुष्कर्म किया। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपितों ने उसके पास रखे 50 हजार रुपये और उसका मोबाइल भी लूट लिया। इसके बाद उसे एक हजार रुपये देकर टैक्सी से रायपुर भेज दिया और बोला कि वहां से मुंबई चले जाना। पुलिस ने बताया कि पीड़िता रायपुर से वापस सुपेला पहुंची और मामले की शिकायत की। शिकायत के आधार पर आरोपितों के खिलाफ दुष्कर्म, लूट और आपराधिक षयडंत्र की धाराओं के अपराध दर्ज किये गए हैं। दो आरोपित राज और कमलेश को हिरासत में ले लिया गया है।

STORY:

Reader's Review

Pls Add Data.


Leave a Review