भिलाईनगर.9/12/19 - आज वंदेमातरम अपार्टमेंट के ऑनर श्रीनिवास खेड़िया ने काफी हाउस सुपेला भिलाई में पत्रकार वार्ता के माध्यम से छत्तीसगढ़ में बढ़ रही भूमफयाओं की अवैध प्लॉटिंग केअवैध कारोबारों में कार्यवाही के विषय संबंधित अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि मध्यम वर्ग और गरीब परिवार के लोगों को ऐसे अवैध भूमफयाओं ने आसानी से अपना शिकार बनाया है। यहाँ तक किसानों की कृषि युक्त भूमि भी इनके कब्जे में आते जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि राज्य सरकार द्वारा छोटे जमीनों के अनेक वर्षों से बंद रजिस्ट्री प्रक्रिया को चालू कराने का भूमफयाओं ने दुरुपयोग किया है। इससे शासन प्रशासन से समस्त प्रकार की अनुमति लेकर अनेकों प्रकार के शुल्क अदा कर मकान या फ्लैट या प्लॉट बेच रहे हैं लेकिन इनसे भी कम कीमत पर भूमफयाओं ने सरल उपाय से ग्राहकों को सीधे घर व जमीन अवैध तरीके से बेच रहे हैं। उक्त अवैध कारोबार से नियमानुसार कारोबार करने वाले लोगों का व्यापार प्रभावित हो रहा है साथ हीं शासन को भी करोड़ो का नुकसान हो रहा है। इस मामले पर शासन को लिखित व मौखिक रूप से कई बार शिकायत की गई है लेकिन इसपर कोई कार्यवाही नहीं होना संदेह का विषय है। अतः श्रीनिवास खेड़िया ने अपनी बात रखते हुए कहा कि
जिलाधीश सहित सभी अधिकारी इस मामले की जांच करके अवैध भूमफयाओं के खिलाफ कार्यवाही शुरू करे।