आज महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के निवास नए रायपुर में छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की प्रता अध्यक्ष श्रीमती पद्मावती साहू के नेतृत्व में सभी जिला के जिला अध्यक्ष
दुर्ग श्रीमती गीता बाग प्रभा कुठारे
धमतरी श्रीमती रेवती वत्सल
रायपुर श्रीमती भुनेश्वरी तिवारी
बलौदा बाजार श्रीमती शतरूपा ध्रुव भावना
राजनांदगांव से श्रीमती माया मेश्राम गौरी रामटेक
कोंडागांव श्रीमती रामादेवी श्रीमती कोन्ती
दंतेवाड़ा श्रीमती किरण नाग
नारायणपुर श्रीमती दशवन्तरी
व अन्य
चर्चा के विषय
1 ) किराए जो 750 किराया दिया जाता है और कार्यकर्ता मकान मालिक किराए के हिसाब से उसे राशि दी जाती है जहां शासन के अनुसार भवन मिलना मुश्किल है
2) शासकीय कर्मचारी का दर्जा केन्द्रीय महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े मंत्री जी के नेतृत्व में
3) पोषण ट्रेकर में फोटो कैप्चर मे आने वाली समस्या
4) प्राइवेट स्कूलों के हमारे बच्चे जो शिक्षा अधिकार के तहत bpl से एडमिशन होते हैं
5) छत्तीसगढ़ महिला को कार्यकर्ता सहायिका को ॠण उपलब्ध कराई जाए
6) सहायिका बहनों को कार्यकर्ता पद पर 100%दिया जाए उम्र का बंधन हटाते हुए भर्ती प्रक्रिया में संशोधन किया जाए
7) गर्म भोजन राशि ईधन राशि व गर्म भोजन की मात्रा बढाई जाए
8) यात्रा भत्ता दिया जाए
9) मेडिकल होने पर मानदेय कटौती न किया जाए व छुट्टी दिया जाए
10) पेंशन ग्रेच्युटी दिया जाए
11)5 वर्ष से अधिक होने पर सुपरवाइजर और अधिकारियों का ट्रांसफर किया जाए
12)ड्रेस अच्छी क्वालिटी नहीं मिलते तक दवाब न बनाया जाए
13)क्रैश कार्यकर्ता को मेन कार्यकर्ता का दर्जा दिया जाए
14) ईधन मोबाइल फ्लैक्सी फंड नया मोबाइल और नेट की राशि बढ़ाकर समय सीमा कर दिया जाए
केन्द्र और राज्य सरकार का मानदेय एक साथ दिया जाए
15) बस्तर संभाग में सम्मेलन के लिए श्रीमती राजवाड़े जी से समय लिया गया है बहुत जल्द सभी जिलों में सम्मेलन किया जाएगा
ऐसे बहुत सी छोटी बड़ी सभी समस्याओं को महिला बाल विकास मंत्री के समक्ष विस्तार से चर्चा की गई मंत्री जी बहुत ही अच्छे से सारी समस्या को सुनकर अपने निज सचिव को नोट कर कुछ विषय पर हमारे समक्ष ही फोन पर चर्चा कर हल करने के लिए बोली और कुछ को अपने डायरी पर नोट करके संज्ञान लिया जाएगा आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा ऐसा आश्वासन दिया गया छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ ने हमेशा से ही संभव प्रयास लगातार करता आया है और आगे भी करता रहेगा