भिलाई 11 नवंबर 2019, रिसाली के दशहरा मैदान मे 14 गायों की मौत के बाद निगम प्रशासन हरकत में आया है। शुक्रवार को प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन, आयोजक रामशरण प्रजापति के द्वारा कराया गया था, जो कि कथित तौर पर संस्कृति मंत्रालय विभाग में पदस्थ है। रामशरण प्रजापति के घर जब निगम की टीम पहुंची तो प्रजापति अपनी पहुंच का धौंस दिखाते हुए निगम अधिकारियो को अर्थदंड देने से मना कर दिया। साथ यह भी कहा कि तुम्हे जो करना है कर लो मैं सब निपट लूंगा, इधर निगम की टीम अपने उच्च अधिकारियो के निर्देश पर रामशरण प्रजापति के खिलाफ नेवई थाने में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने भी अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
दरअसल भोजन व्यवस्था तैयार करने की जिम्मेदारी प्रजापति ने सूरज कुमार साहू को दी थी। आयोजन स्थल बीएसपी प्रबंधन के अधीन है। जहां पर सभी नगरीय सेवाएं, बीएसपी प्रबंधन द्वारा प्रदाय की जाती है, एवं कार्यक्रम के आयोजन आदि की अनुमति भी बीएसपी द्वारा दी जाती है। लेकिन बीएसपी ने अब तक आयोजक पर कोई कार्यवाई नही की है। वहीं भिलाई निगम अधिकारियो का कहना है कि कार्यक्रम/आयोजन आदि की सूचना निगम भिलाई को किसी भी तरह से प्रदान नहीं की गई । आसपास के लोगो ने बताया कि आयोजक द्वारा भोजन ग्रहण कराने के बाद बचा अपशिष्ट, प्लास्टिक,थर्माकोल आदि को खुले में छोड़ दिया गया था। जिसे आहार के रूप में पशुओं ने खा लिया। रविवार को 5 गायों की मौत के बाद सोमवार को 9 गायों की मौत के बाद मामला संज्ञान में आने पर निगम भिलाई ने मृत पशुओं का 6 पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम कराया हैं।
इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्य में लापरवाही बरतने वाले स्वच्छता निरीक्षक, जोन आयुक्त जोन क्रमांक 6 एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी, सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम के तहत निगम की टीम जब आयोजक एवं कैटरर्स पर कार्यवाही करने जुर्माना वसूली हेतु पहुंची, तब आयोजक द्वारा जुर्माना देने से मना कर दिया गया तब निगम प्रशासन को थाने में एफआईआर दर्ज कराया। वहीं बीएसपी के अधिकारियो ने भी बताया कि आयोजक ने आयोजन के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति प्राप्त नहीं की थी।