जबलपुर। अपनी कुदरती ख़ूबसूरती के लिए मशहूर जबलपुर को केन्द्र सरकार, बड़ी सौगात देने जा रही है। केन्द्र सरकार का जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया जबलपुर में देश का पहला जियो पार्क खोलने जा रहा है। जबलपुर के सांसद राकेश सिंह ने, जबलपुर में देश का पहला जियो पार्क बनाने की तैयारियों की पुष्टि की है।आज जबलपुर पहुंचे जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के महानिदेशक एम श्रीधर से लंबी मुलाकात के बाद सांसद राकेश सिंह मीडिया से मुखातिब हुए। राकेश सिंह ने कहा कि जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने जबलपुर में देश का पहला जियो पार्क बनाने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है और इसके लिए जबलपुर के भेड़ाघाट में 5 एकड़ जमीन को चिन्हित भी कर लिया गया है। राकेश सिंह ने कहा कि जबलपुर में जियो पार्क केन्द्र सरकार के बजट से बनाया जाएगा और उन्हें उम्मीद है कि राज्य सरकार इसके लिए भेड़ाघाट में चिन्हित 5 एकड़ जमीन देने में देर नहीं करेगी। बता दें कि जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के महानिदेशक एम श्रीधर ने आज जबलपुर के भेड़ाघाट में जियो पार्क के लिए चिन्हित जमीन का निरीक्षण भी कर लिया है।