पीए. ओझा,
रायपुर.25/11/19- छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत आज से होने जा रही है। 6 दिसंबर तक चलने वाले सत्र में कुल 10 बैठकें होगी। इस दौरान धान खरीदी समेत अन्य बड़े मुद्दों पर सदन में चर्चा हो सकती है। विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के मुताबिक शीतकालीन सत्र के लिए सदस्यों ने 1472 सवाल लगाए हैं, जिनमें से 788 तारांकित और 684 अतारांकित सवाल हैं।
दिवंगत सदस्यों को दी जायेगी श्रद्धाजंलि
सत्र के पहले दिन लोकसभा, विधानसभा के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर, पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली, अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक मालूराम सिंघानिया, पूर्व सांसद डाक्टर बंशीलाल महतो और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे कैलाश चंद्र जोशी के नाम शामिल हैं। निधन के उल्लेख के बाद दिवंगतों के सम्मान में सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित होगी। इसके बाद प्रश्नकाल शुरू होगा। प्रश्नकाल के दौरान प्रदेश में स्टेरायड्स इंजेक्शन की अवैध बिक्री और नेशनल हाइवे 49 के निर्माण में अनियमितता का मामला सदन में जोरशोर से उठेगा।
Share this: