नई दिल्ली,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजर्व बैंक और सरकार की तरफ से उठाए जा रहे कदम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2017 से ही रिजर्व बैंक की इस पर नजर है। 30 दिनों के भीतर यस बैंक का री-स्ट्रक्चर किया जाएगा। री-स्ट्रक्चरिंग को लेकर रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर पूरी जानकारी दी गई है। बैंक कर्मचारियों की नौकरी एक साल तक सुरक्षित
वित्त मंत्री ने कहा, यस बैंक के कर्मचारियों की नौकरी, वेतन एक साल तक सुरक्षित हैं, जमाएं और देनदारियां अप्रभावित रहेंगी। आरबीआई पता लगाएगा कि यस बैंक में क्या गलत हुआ। इसमें व्यक्तिगत भूमिका का पता लगाना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि बैंक ने अनिल अंबानी समूह, एस्सेल, डीएचएफएल, आईएलएफएस, वोडाफोन जैसी कंपनियों
यस बैंक के जमाकर्ताओं को थोड़ी राहत
2017 से ही RBI की थी नजर
निर्मला सीतारमण ने कहा कि आरबीआई 2017 से ही यस बैंक की निगरानी कर रहा है, इस दौरान प्रशासन संबंधी मसले, कमजोर अनुपालन, गलत परिसंपत्ति वर्गीकरण की बात सामने आई। बैंक में गड़बड़ी के बारे में जांच एजेंसियों को भी मालूम है। कर्ज के जोखिम भरे फैसलों का पता चलने के बाद रिजर्व बैंक ने यस बैंक प्रबंधन में बदलाव पर जोर दिया था।को लोन दिया था, जिसके कारण आज यह हालत हो गई है।