पीए. ओझा,
भिलाई.(कुम्हारी )- दुर्ग जिले के कुम्हारी में पावरग्रिड कॉरपोरेशन लिमिटेड ने प्रदेशभर के स्कूली बच्चों के लिए राज्य स्तरीय ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें प्रदेश भर से कुम्हारी पहुंचे सैकड़ों बच्चों ने इस कम्पीटिशन में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में बच्चों को नगद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
बच्चों को दिया बिजली बचाने का संदेश
इस प्रतियोगिता के आयोजन में पावरग्रिड कॉरपोरेशन लिमिटेड के सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में पेंटिंग कम्पीटिशन के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण, रिन्यूएबल एनर्जी और बिजली बचाने का संदेश दिया गया। जिसमें जगदलपुर , सुकमा, अम्बिकापुर, रायगढ़ के शासकीय स्कूलों के बच्चे भी शामिल हुए। जिले में पावर ग्रीड कॉर्पोरेशन के माध्यम से राज्य भर में एनटीपीसी से प्राप्त बिजली को उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यपालन निदेशक एन.के ओहदर , सीएसपीडीसीएल के एमडी तृप्ति सिन्हा मौजूद रहे। जिन्होंने ऊर्जा संरक्षण और रिन्यूएबल एनर्जी के उपयोग पर लोगो को जागरुक किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली माही अग्रवाल द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली सारा पोद्दार व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली यशिता सिंह को 50000 रुपए के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।