पीए. ओझा,
दुर्ग.27/11/19 - दुर्ग जिला NSUI कार्यकारी अध्यक्ष गुरलीन सिंह के नेतृत्व मे आज 26/11 मुंबई आतंकी हमले की 11वीं बरसी पर हमले में शहीद हुए सभी वीर सपूत जवानों एवं निर्दोष नागरिकों को कैंडल जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दि गई। साथ हीं शहीद वीर सपूतों व हमले में शहीद निर्दोष नागरिकों को नमन भी किया गया और उनके परिवार के प्रति अपनी सांत्वना भी व्यक्त की गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष गुरमुख सिंह प्रदेश महासचिव अतुल श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव गोपाल कुमार ,फतेह सिंह, सुभम झा, परणय, राकेश यादव, सौरभ, राजेश, अशफाक, अरश, रोकन, तुशार, अभिनव,रोनक, निशांत, उजवल ,शरयानश ,अंकित ,अभिषेक शुक्ला , विरजेश यादव , विशेष गौतम, अजय नारायण एवं रौनक भाटिया भाई मुख्य रूप से उपस्थित थे।