अम्बरीश कुमार राय,
भिलाईनगर.3/12/19 - छत्तीसगढ़ प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन और दुर्ग जिला दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा दूसरी छत्तीसगढ़ प्रदेश राज्य स्तरीय दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन इस्पात नगरी के सेक्टर 7 हाई स्कूल मैदान में किया जा रहा है । जिसमे प्रदेश भर के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी अपनी अपनी खेल प्रतिभा का जौहर इस्पात नगरी के इस क्रिकेट खेल मैदान में दिखा रहे है । और अपने आप को खरा साबित करने का प्रयास कर रहे है। इस प्रतियोगिता के आधार पर उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन कर छत्तीसगढ़ प्रदेश की टीम का गठन किया जाएगा । प्रदेश की टीम जोन नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। भिलाई में दो दिनों तक चलने वाली दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी श्रीमंत झा ने कहा की दूसरी इंटर डिस्टिक दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भिलाई में किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इस आयोज का उद्देश्य मुंबई में होने वाले स्टेट लेवल क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए होने वाली तैयारी को बताया। वहीं इस ग्राउंड पर उपस्थित कोच के. मुखर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि फाइनल मैच में आज खेले जा रहे टूर्नामेंट का मैच 10 -10 ओवर का खेला जाएगा। आपको बता दें कि फाइनल मैच दुर्ग व राजनांदगांव जिले के टीमों के बीच खेला जा रहा है।