भिलाईनगर- भिलाई टाउनशिप में बनाए गए मैत्रीगार्डन के तर्ज पर निगम क्षेत्र में बनाया गया जयंती उधान अब उचित देखरेख के आभाव में अब धिरे-धिरे विरान होने लगा है। यह स्थान अब समय के साथ-साथ असामाजिक तत्वों का अड्डा बनते जा रहा है। इस उधान को देखरेख के लिए लाखों रुपए ठेके में निविदा निकालकर दिया जा रहा है। उसके बाद भी इस उधान की उचित देखभाल नहीं हो पा रही हैं और जहा तक देखा जाए तो बीएसपी के उद्यान बहुत हे सवार के रखे गये है. निगम के हर चेत्र में पौधे लगाने तथा उद्यानों की देखरेख के लिए एनवायरनमेंट एस्पेर्ट को जिम्मेदारी दी जाती है के सब पौधे सुरक्षित रहे पर अब भी लोगो को आकर्षित कर सके एसा निगम के उद्यानों में कोई पौधे नही बाकि है क्योंकि उनकी देख भाल नही हो पा रही है.