अम्बरीश कुमार राय,
रायपुर.20/12/19 - रायपुर शहर के टाटीबंध क्षेत्र में स्थित एक नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र में इलाज कराने आए चार मरीजों ने सुपरवाइजर से मारपीट कर उससे डेढ़ लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए है। शातिर बदमाशों ने नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र के सुपरवाइजर हरिओम शुक्ला को चाकू अड़ाकर पहले उससे चाबी छीनी फिर अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए लूटकर वहां से फरार हो गए। आरोपितों के नाम श्रवण, देवेन्दर, तरुण प्रजापति और अभिषेक रूंगटा बताए गए हैं। इन चारों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। यह पूरी वारदात केंद्र में लगे सीसीटीवी में कैद है हो गई है।
मामला आमानाका थाना छेत्र का है। गुस्र्वार की सुबह हुई इस घटना की देर रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। आमानाका टीआई भरत बरेठ ने जानकारी दिया कि नशा मुक्ति केंद्र की संचालक ममता शर्मा ने थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है कि चार युवक उनके नशा मुक्ति केंद्र में इलाज कराने के लिए आए थे। इसी दौरान उन्होंने वहां पर उपस्थित सुपरवाइजर हरिओम शुक्ला से मारपीट शुरू कर दिया और अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। चारों आरोपितों के खिलाफ धारा 394 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है जिनकी तलाश जारी है। आरोपित अम्बिकापुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।