भिलाई.26/12/19.आज होगा साल का तीसरा और आखरी सूर्य ग्रहण. यह सूर्य ग्रहण भारतीय समय के अनुसार प्रातः 07.59 पर शुरू हो जाएगा. इसका समापन दोपहर 01.35 पर होगा. ग्रहण की कुल अवधि 05 घण्टे 36 मिनट होगी. जिसमे यह ग्रहण धनु राशि और मूल नक्षत्र में होगा. यह ग्रहण भारत में देखा जा सकता है. इसलिए सूतक संबंधी नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है.
इन बातो का रखे खास खयाल
साल का पहला सूर्य ग्रहण 6 जनवरी को लगा था जबकि दूसरा सूर्य ग्रहण 2 जुलाई को लगा था. गुरुवार को लगने वाला तीसरा सूर्य ग्रहण कई मायनों में खास बताया बताया गया है.