दुर्ग , पूरे जिले भर में धूम धाम से होली का सबाब देखने को मिला । बच्चोंसे लेकर युवाओं और महिलाओं ने अपने सगे संबंधियों को गुलाल लगाकर बड़ों से आशीर्वादप्राप्त किया। त्योहार पर ढोल-नगाड़ों की धुन पर थिरकते दिखे तो बुजुर्गों द्वाराफाग का जोरदार आयोजन किया गया। होली के पावन त्योहार पर शहर में हर चौराहे, मंदिर में लोगों नेरंग उड़ाकर एकता का संदेश दिया। सुरक्षा-व्यवस्था के लिए शहर में पुलिस मुस्तेद रही।