अम्बरीश कुमार राय,
मुम्बई.26/11/19 - महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने स्पष्ट कर दिया है कि वे अपने पद इस्तीफा देने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अजित पवार को दोषी ठहराया है। प्रेस कॉन्र्फेंस कर उन्होंने कहा कि अजित पवार के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब हमारे पार बहुमत नहीं रहा। इसलिए हम इस्तीफा देने जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मैं पत्रकार वार्ता के बाद राज्यापाल से मिलकर इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने कहा कि कितने दिन राष्ट्रपति शासन रहेगा यह सोच के अजित पवार ने सहयाेग दिया। उन्होंने समर्थन का पत्र दिया और हमने सरकार बनाई। आज सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आया। उसके बाद अजित दादा ने बताया कि कुछ कारणों से मैं इस गठबंधन में अधिक समय तक नहीं रह सकता। लिहाजा अब हमारे पास बहुमत नहीं है।
तीन पहियों की सवारी करेगी नई सरकार ?
मुख्यमंत्री फड़णवीस ने कहा कि हम पहले से ही कहते आ रहे हैं कि हम किसी दल के विधायक नहीं तोड़ेंगे। मैं पत्रकार वार्ता के बाद इस्तीफा देने जा रहा हूं। राज्यपाल से मिलूंगा। नई सरकार बनाने जा रहे लोगों को मेरी शुभकामनाएं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे अच्छे तरीके से सरकार चला पाएंगे। ये सरकार अपने ही बोझ के तले दब जाएगी। अब तीन पहिए वाली सरकार है। ऑटोरिक्शा भी तीन पहिए पर दौड़ता है। लेकिन नई बनने जा रही सरकार के तीन पहिए अलग-अलग दिशा में चलने वाले हैं। लिहाजा क्या होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।