अम्बरीश कुमार राय,
दुर्ग.7/12/19 - दुर्ग पुलिस ने एक बार फिर एक ज़िंदगी को बचाने के लिए यातायात व्यवस्था को अपने हाँथ में लेकर ग्रीन कॉरिडोर बनाया। सेक्टर पांच निवासी अदम शुक्ला को लंबी बीमारी के बाद इलाज के लिए चंदूलाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी स्थिती में सुधार नहीं होने के कारण उन्हें रायपुर एक एमएमआई हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। जिसके लिए दुर्ग पुलिस के द्वारा दुर्ग से लेकर रायपुर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था। इसके लिए डॉक्टर की टीम ने 40 मिनट का वक्त दिया। जिसमे यातायात पुलिस सफल रही। और 26 वर्षीय अदम को भिलाई से 40 मिनट में रायपुर शिफ्ट किया गया। दुर्ग एसपी ने इस मानवीय पहलू व दुर्ग पुलिस के इस सराहनीय प्रयास के लिये दुर्ग यातायात जवानों को बधाई दी है। ट्रैफिक एडिशनल एसपी बलराम हिरवानी ने मीडिया के माध्यम से शहर की आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सड़क पर जब भी एंबुलेंस गुजरती है उसे तत्काल रास्ता दें।