अम्बरीश कुमार राय,
बिलासपुर.9/12/19– महिलाओं की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने का फायदा उठा उसे पैसे का लालच देकर देह व्यापार में धकेलने वाले पति पत्नी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पति-पत्नी महिलाओं की मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे देह व्यापार कराते थे।
एक साहसी महिला के प्रयासों से हुआ आरोपियों का पर्दाफाश
देह व्यापार चलाने वाले इस घिनौने आरोपी का नाम राजेश कुमार सुमन है, जो कोरबा का रहने वाला है, इसके साथ चेहरा छुपाकर खड़ी महिला का नाम आरती उर्फ दुर्गेश्वरी सुमन है, जो वर्तमान में बिलासपुर के दयालबंद में रहती है। वह दूसरी युवतियों को या महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर उनके जिस्म का सौदा करती थी, इस घिनौने कार्य के लिए मजबूर औरतों की लाचारी का फायदा ये दोनों आरोपी पति-पत्नी उठाते थे इस गोरखधंधे से उन मजबूर महिलाओं का बाहर निकलना नामुमकिन सा था, लेकिन एक साहसी महिला ने अपने साथ हुई सारी घटना को सिटी कोतवाली थाना प्रभारी परिवेश तिवारी को बताया, टीआई ने मामले को गंभीरता लेते हुए, कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए पति-पत्नी को पूरे सबूत के साथ गिरफ्तार किया।